गाजीपुर : वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए रखे गए 100 बेड भर जाने के कारण अब मरीजों को जौनपुर भेजा जा रहा है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि वाराणसी का मंडली अस्पताल में मरीजों से बेड भर चुका है। ऐसे में जौनपुर स्थित चांदपुरी सीएचसी पर बने कोविड लेवल वन अस्पताल ले जाया गया है। वहां भी बेड भरने के बाद गाजीपुर के कोविड अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया जाएगा।
वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत के बाद मंगलवार को परिवार के चार और लोगों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
सीएमओ ने बताया कि बेटे समेत परिवार के चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब सभी को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 105 हो गई है। 33 का इलाज चल रहा है, 68 डिस्चार्ज हो चुके हैं और चार की मौत हो गई है। वाराणसी में अब तक हॉटस्पॉट की संख्या 41 है।
0 Comments