गाजीपुर : मुंबई से जनपद आए और सात प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके चलते हड़कंप मच गया। अब तक कोरोना पॅाजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है, जिनमें 36 एक्टिव हैं, जबकि छह ठीक हो चुके हैं। मेडिकल टीम इन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से जौनपुर स्थित अस्पताल लेकर चली गई। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव की संख्या से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरिया की जहां निगरानी की जा रही है। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
हाई रिस्क प्रांत से आए प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने से जनपद पर संकट के बदल घिर चुके हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामले से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। कासिमाबाद क्वारंटाइन सेंटर में बीते 11 मई ट्रक द्वारा पहुंचा प्रवासी का स्वैब बीते 12 मई को जांच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा मुंबई से अपने पिता के साथ कार से आई रेवतीपुर ब्लाक के बेमुआ गांव की किशोरी का सेवराई क्वारंटाइन सेंटर से 14 मई को स्वैब गया था। इसके पिता दो दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव मिले थे। साथ ही कासिमाबाद ब्लाक के गठिया गांव निवासी प्रवासी मुंबई से कार द्वारा जनपद आया था। इसका स्बैब बीते 14 मई को भेजा गया था। वहीं जखनियां क्वारंटाइन सेंटर में मुंबई से 13 मई को आए तीन प्रवासी व रेलवे जोनल ट्रेनिग में आइसोलेट खालिसपुर गांव निवासी युवती कोरोना पाजिटिव मिली है।
हाई रिस्क प्रांत से आए प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने से जनपद पर संकट के बदल घिर चुके हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामले से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। कासिमाबाद क्वारंटाइन सेंटर में बीते 11 मई ट्रक द्वारा पहुंचा प्रवासी का स्वैब बीते 12 मई को जांच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा मुंबई से अपने पिता के साथ कार से आई रेवतीपुर ब्लाक के बेमुआ गांव की किशोरी का सेवराई क्वारंटाइन सेंटर से 14 मई को स्वैब गया था। इसके पिता दो दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव मिले थे। साथ ही कासिमाबाद ब्लाक के गठिया गांव निवासी प्रवासी मुंबई से कार द्वारा जनपद आया था। इसका स्बैब बीते 14 मई को भेजा गया था। वहीं जखनियां क्वारंटाइन सेंटर में मुंबई से 13 मई को आए तीन प्रवासी व रेलवे जोनल ट्रेनिग में आइसोलेट खालिसपुर गांव निवासी युवती कोरोना पाजिटिव मिली है।
जनपद में आए सात प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को एंबुलेंस द्वारा जौनपुर स्थित अस्पताल भेजा गया है।
- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।
0 Comments