श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भोजन-पानी की अव्यवस्था तो है ही, यात्रियों को उपचार भी नहीं मिल पा रहा। रविवार की रात मुंबई से आई दो ट्रेनों में दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए वह घंटों तड़पते रहे। ट्रेन के जौनपुर जंक्शन पहुंचने पर उन्हें उतारा गया, लेकिन तब तक एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया था। वहीं दूसरा यात्री भी घंटों बेहोश रहा। घर वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से वाराणसी भेज दिया गया।

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शुक्रवार को रवाना हुई स्पेशल ट्रेन-09077 रविवार की देर शाम जौनपुर जंक्शन पहुंची। कोच नंबर-11521 में सवार वृद्ध को गंभीर हालत में ट्रेन से उतारा गया। एंबुलेंस की मदद से आरपीएफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान प्रेमदुलार राजभर(73) निवासी शीगांव मार्ग रामचन्द्र नगर नवापुर ठाणे बोईसर महाराष्ट्र के रूप में हुई। सहयात्रियों ने बताया कि ट्रेन के जबलपुर से रवाना होने के कुछ देर बाद ही वृद्ध की तबीयत खराब हो गई थी, मगर उसे ट्रेन में कोई मदद नहीं मिल सकी।
जौनपुर पहुंचने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रेन में वृद्ध की मौत से यात्री सहमे हुए हैं। वहीं रात करीब 9 बजे भी एक ट्रेन मुंबई से जौनपुर आई। लखनऊ के पास ट्रेन में सवार अरुण कुमार वर्मा पुत्र मौजी वर्मा निवासी जंसा वाराणसी की तबीयत बिगड़ गई। वह बोगी में ही बेहोश हो गया।

सहयात्री विजय वर्मा ने पहले रेलवे फिर युवक के परिजनों को सूचना दी। ट्रेन के जौनपुर पहुंचने से पहले ही परिजन स्टेशन पहुंच गए। युवक को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ले जाया गया। सीएमएस डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस से वृद्ध प्रेमदुलार को जब लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दे दी है। वहीं युवक अरुण में मिर्गी के लक्षण थे। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन वाराणसी ले जाया गया।