Lockdown 4.0: चार साल का बच्चा अपने माता-पिता के साथ आनन्द विहार-दानापुर एक्सप्रेस से पहले पटना पहुंचा और वहां से सीतामढ़ी जा रहा था.
- Team दैनिक ग़ाज़ीपुर
- LAST UPDATED: MAY 26, 2020, 6:52 AM IST
मुजफ्फरपुर. बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां ट्रेन से पहुंचे दो प्रवासियों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक चार साल का बच्चा और 30 साल की महिला शामिल है. जीआरपी (GRP) ने दोनों की मौत ट्रेन में होने की बात बताई है. पहली मौत चार साल के मासूम इरशाद की हुई. दरअसल, बेतिया के चनपटिया का निवासी मोहम्मद पिन्टू अपने परिवार के साथ दिल्ली में काम करता था. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वो आनन्द विहार-दानापुर एक्सप्रेस से पटना पहुंचा और वहां से सीतामढी जाने वाली ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचा.
पिन्टू ने बताया कि ट्रेन में दूध नहीं मिलने से बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगा और मुजफ्फरपुर आते-आते उसकी मौत हो गई. पिन्टू ने जोर देकर कहा कि उसके बच्चे की मौत समय पर दूध न मिलने पर भूख से हुई है. बच्चे की मौत पर उसकी मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुजफ्फरपुर में जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई के बाद एम्बुलेंस से पूरे परिवार को बच्चे के शव के साथ घर भेज दिया. मरने वाली दूसरी महिला तीस साल की अर्बीना खातून हैं. वह अपनी बहन के साथ अहमदाबाद में रहती थीं.
अहमदाबाद से आ रही महिला की भी मौत
बताया जाता है कि अर्बीना बीमार थी और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं थीं. लॉकडाउन में सभी अपने घर कटिहार जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही अहमदाबाद-मधुबनी स्पेशल ट्रेन में अर्बीना ने दम तोड़ दिया. उनके शव को जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. जीआरपी के डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि दोनों की मौत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. यहां आने पर परिजनों की पुलिस ने मदद की.
0 Comments