जासं, गाजीपुर : सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वीडियो कांफ्रेंसिग में लोगों की अप्रैल व मई की बिजली बिल माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी में सभी का कारोबार बंद हैं। ऐसे में अगर बिजली बिल माफ हो जाएगी तो उन्हें काफी सहूलियत होगी।
सदर विधायक ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिग कर बिजली आपूर्ति के संबंध में समीक्षा की। वहीं उन्होंने सभी से आवश्यक सुझाव भी मांगा। लॉकडाउन सभी कार्य ठप हैं इसलिए अप्रैल व मई के बिजली बिलों को माफ करने का प्रस्ताव रखा। बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नियमित किया जा रहा है। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने ऊर्जा मंत्री से क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की ताकि किसानों को अपनी फसल की मड़ाई में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा भी अन्य मांगें ऊर्जा मंत्री के सामने रखीं।