कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरी दुनिया थम सी गई है. वहीं कुछ दिलवाले हैं जिन्हें कोरोना से कोई मतलब नहीं. गाजियाबाद में एक लड़के को शादी का ऐसा भूत सवार हुआ कि घर से निकले तो राशन लेने के लिए थे लेकिन शादी कर परिवार के लिए बहू लेकर आ गए. बेटे के राशन लाने का इंतजार कर रही मां के बहू देखते ही झटका लगा. इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर घर पर ले आया था. बहू को घर में लाने से सासू मां ने सीधे मना कर दिया और गाजियाबाद के थाने में पहुंच गईं. लड़के की मां ने कहा शादी का कोई सबूत नहीं है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली बहू को वो अपने घर नहीं आने देंगी. पुलिसवालों के लिए ये मामला सरर्ददी बन गया. हालातों को देखते हुए पुलिस ने दोनों को किराए के घर का इंतजाम कराया.
0 Comments