वाराणसी में शनिवार को दिन में तेज धूप के बाद देर शाम आयी धूल भरी आंधी, बारिश के बाद अब मौसम खुशनुमा हो गया है। रविवार को भी सुबह बादल छाए रहने, नम पुरवा हवाओं के चलने से उमस से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने भी अभी मंगलवार तक पूर्वांचल में आंधी, बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक वाराणसी समेत आसपास के जिलों में दो दिन तक फिलहाल मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। वाराणसी में शनिवार शाम सात बजे बाद धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। सोनभद्र जिले के सलखन क्षेत्र में ओले भी पड़े। आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई।
आंधी में कई लोगों के टिनशेड उड़ गए और सड़कों पर पानी भर गया। गाजीपुर में शाम सात बजे आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसमें कई स्थानों पर दुकानों के छप्पर उड़ गए। भदोही के कई इलाकों में ओले पड़े, यहां के पाली और भिडियूरा इलाके में 100 से 200 ग्राम तक के ओले गिरे। इससे सब्जी और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा।
सुरियावां और अभोली क्षेत्र के परऊपुर गांव में ओलों की बारिश से कुछ देर के लिए जमीन सफेद हो गई। जौनपुर के अहमदपुर गांव की बधवा बस्ती में गोमती किनारे बड़वा महादेव मंदिर के गुंबद पर बिजली गिर गई। इससे मंदिर का गुंबद टूट गया और बिजली की चपेट में आने से नीचे खड़े दो युवक झुलस गए जिनमें विनोद चौहान (38) की मौत हो गई जबकि रिशु घायल हो गया। वाराणसी में शाम सवा सात बजे धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े।
वाराणसी में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और छतों की टिनशेड भी उड़ गए। उधर, चुप्पेपुर में आम बीनते समय उदय प्रताप कॉलेज की छात्रा पर पेड़ की डाल गिर गई। इसके नीचे दबने से छात्रा की मौत हो गई। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, देर रात तक करीब 25 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक वाराणसी समेत आसपास के जिलों में दो दिन तक फिलहाल मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। वाराणसी में शनिवार शाम सात बजे बाद धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। सोनभद्र जिले के सलखन क्षेत्र में ओले भी पड़े। आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई।
आंधी में कई लोगों के टिनशेड उड़ गए और सड़कों पर पानी भर गया। गाजीपुर में शाम सात बजे आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसमें कई स्थानों पर दुकानों के छप्पर उड़ गए। भदोही के कई इलाकों में ओले पड़े, यहां के पाली और भिडियूरा इलाके में 100 से 200 ग्राम तक के ओले गिरे। इससे सब्जी और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा।
सुरियावां और अभोली क्षेत्र के परऊपुर गांव में ओलों की बारिश से कुछ देर के लिए जमीन सफेद हो गई। जौनपुर के अहमदपुर गांव की बधवा बस्ती में गोमती किनारे बड़वा महादेव मंदिर के गुंबद पर बिजली गिर गई। इससे मंदिर का गुंबद टूट गया और बिजली की चपेट में आने से नीचे खड़े दो युवक झुलस गए जिनमें विनोद चौहान (38) की मौत हो गई जबकि रिशु घायल हो गया। वाराणसी में शाम सवा सात बजे धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े।
वाराणसी में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण कई जगह पेड़ गिर गए और छतों की टिनशेड भी उड़ गए। उधर, चुप्पेपुर में आम बीनते समय उदय प्रताप कॉलेज की छात्रा पर पेड़ की डाल गिर गई। इसके नीचे दबने से छात्रा की मौत हो गई। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, देर रात तक करीब 25 मिलीमीटर बारिश हुई।
0 Comments