गाजीपुर। भारतीय रेलवे आम नागरिकों के लिए पहली जून से 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। इन ट्रेनों की रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है। यह 200 यात्री ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त चलेंगी। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आरक्षण काउंटर के पास सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए शनिवार को गोल आकार के स्थान बनाए गए।
गाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों को मुख्य प्रवेश द्वार से स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए आना तथा मुख्य द्वार पर निर्धारित निकास द्वार से स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति होगी। उक्त ट्रेनों से यात्रा करने के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी पैसेंजर गाइड लाइंस के अनुसार ट्रेन खुलने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही ट्रेनों में प्रवेश दिया जाएगा। बिना टिकट के स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को फेस कवर-मास्क पहनना होगा। साथ ही स्टेशन और ट्रेनों के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
गाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों को मुख्य प्रवेश द्वार से स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए आना तथा मुख्य द्वार पर निर्धारित निकास द्वार से स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति होगी। उक्त ट्रेनों से यात्रा करने के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी पैसेंजर गाइड लाइंस के अनुसार ट्रेन खुलने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही ट्रेनों में प्रवेश दिया जाएगा। बिना टिकट के स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को फेस कवर-मास्क पहनना होगा। साथ ही स्टेशन और ट्रेनों के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
0 Comments