• सीएम ने लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशा-निर्देशों के लिए बुलाई अफसरों और मंत्रियों की बैठक
  • केंद्र सरकार की गाइडलाइन कमोबेश प्रदेश में लागू करने की तैयारी, पहले से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय
  • आगरा, लखनऊ और मेरठ में रियायत नहीं मिलेगी, पहले से जारी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा
  • लखनऊ. केंद्र सरकार के ऐलान के बाद आज से लॉकडाउन का चौथा चरण 14 दिनों के लिए शुरू हो गया है, जो 31 मई तक प्रभावी रहेगा। केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में राज्य सरकारों को छूट दी है कि वे अपने स्तर से जोन का बंटवारा कर सकेंगे। बसें भी चला सकेंगे। हालांकि, अभी योगी सरकार ने राज्य को लेकर गाइडलाइन का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आज मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के साथ मंथन के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि, केंद्र की गाइडलाइन को कमोबेश प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। राज्य में पहले से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय हैं। इन जिलों में तब्दीली होने के आसार कम है। लॉकडाउन 3.0 की अधिकांश बंदिशें आगे भी जारी रहेंगी। कोई विशेष ढील मिलने के आसार नहीं हैं। सुरक्षा के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर रहेगा। हॉटस्पॉट इलाकों में पहले की तरह लॉकडाउन रहेगा। 
    बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड टेस्टिंग, संक्रमितों का ग्राफ बढ़ा
    उत्तर प्रदेश में स्थित 27 लैब में टेस्टिंग का दायरा बढ़ा तो कोरोनावायरस से संक्रमितों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9114 नमूनों की रिपोर्ट आई तो 208 मरीज सामने आए। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार टेस्टिंग हुई है। यहां अब तक 4,464 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रतापगढ़ में एक और प्रयागराज में दो संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद मृतकों की संख्या 120 पहुंच चुकी है। अब तक 2636 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 
    यहां आए इतने कोरोना के केस
    बीते 24 घंटे में हापुड़ में 11, गाजियाबाद में 9, लखीमपुर और नोएडा में में 10-10, आगरा-बस्ती-हरदोई-शाहजहांपुर में 4-4, मेरठ-सिद्धार्थनगर-लखनऊ-रामपुर-बहराइच-गाजीपुर-सीतापुर-पीलीभीत में 8-8, कानपुर-संभल-मुजफ्फरनगर-बरेली-श्रावस्ती-देवरिया में 3-3, फिरोजाबाद-बागपत-कन्नौज-बलरामपुर-भदोही-मऊ-वाराणसी में एक, मुरादाबाद-अलीगढ़ और अंबेडकरनगर में 7-7,  प्रयागराज में छह, गोंडा में 5, औरैया-अमेठी-महाराजगंज-बलिया-फतेहपुर व कुशीनगर में 2-2 मरीज मिले हैं। 
    24 घंटे में पुराना रिकॉर्ड टूटा, शनिवार को 203 मरीज मिले थे
    इससे पहले बीते शनिवार को 203 मरीज मिले थे। रविवार को इससे ज्यादा 208 मरीज मिले और अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उधर, 1978 संदिग्ध
    मरीजों को प्रदेशभर में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। राज्य में अब तक 1,72,219 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 1,65,832 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 1,923 की रिपोर्ट आना बाकी है।
    • लखनऊ: राजधानी में पहले की तरह ही लॉकडाउन का पालन करना होगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यहां आवश्यक सेवाएं जारी हैं। एकल दुकानें खुल रही हैं। इसलिए और कोई छूट या रियायत नहीं दी जा रही है। लोगों से भी गुजारिश है कि प्रशासन का सहयोग इसी तरह करते रहें, ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। 
    • मेरठ: जिला प्रशासन ने सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर मेरठ में आज सबकुछ बंद है। किराना, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, यहां तक कि डोर स्टेप डिलीवरी भी बंद है। सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी वाली गाड़ियां ही चलेंगी। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा- लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जो अनावश्यक रुप से घर के बाहर निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 
    • देवरिया: यहां रामपुर कारखाना थाना के इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन किया गया है। दरअसल, आशा कार्यकत्रियों से विवाद के बाद संक्रमित के चचेरे भाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिसकर्मी उसे थाने लाए थे। जानकारी होने के बाद थाना और आवास परिसर को सैनिटाइज कराया गया। पुलिसकर्मियों का सैंपल भी लिया जाएगा। 
    • मुजफ्फरनगर: ईद का पर्व मनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने चार परिजन के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना अपने घर पहुंचे हैं। वे महाराष्ट्र सरकार से परमीशन लेकर यहां आए हैं। जहां उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है। साथ ही उनकी सैंपलिंग भी की थी। रिपोर्ट निगेटिव आई है।  
    • बागपत: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने बताया कि 8 मई को एक मारपीट के आरोपी का वार्ड बॉय ने उपचार किया था। बाद में युवक कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद वार्ड बॉय का सैंपल लिया गया था। सीएचसी को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। यहां तैनात कर्मचारियों और चिकित्सकों के सैंपल लिए जाएंगे। वार्ड बॉय को खेकड़ा सीएचसी पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है। 
    • आगरा: जिले में 4 नए केस सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 807 हो गई है। एक संक्रमित की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे मृतकों की संख्या 28 हो गई। 46 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक 547 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।
    राज्य में अब तक 4464 कोरोना पॉजिटिव
    आगरा में 810, मेरठ में 330, कानपुर नगर में 316, लखनऊ में 295, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 269, सहारनपुर में 219, फिरोजाबाद में 200, गाजियाबाद में 188, मुरादाबाद में 159, वाराणसी में 97, हापुड़ में 82, बुलन्दशहर में 81, अलीगढ़ में 73, रामपुर में 65, बस्ती में 52, रायबरेली में 51, मथुरा, संभल और सिद्धार्थनगर 48-48, बिजनौर और 46, बहराइच में 45, प्रयागराज में 42, जालौन में 40, संतकबीरनगर में 39, गाजीपुर में 35, सीतापुर और अमरोहा में 34-34, शामली में 33, लखीमपुर खीरी में 32, झांसी में 30, गोंडा और बाराबंकी में 29-29, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और सीतापुर में 26-26, कन्नौज 25, बांदा में 21, औरैया, हाथरस और सुल्तानपुर में 20-20, अमेठी, महाराजगंज में 18-18, बरेली, हरदोई, श्रावस्ती और बदायूं में 17-17, मैनपुरी में 16, मिर्जापुर और पीलीभीत में 14-14, अंबेडकरनगर, देवरिया, फर्रुखाबाद और गोरखपुर 13-13, आजमगढ़ बलिया में 12-12, एटा में 11, फतेहपुर में 9, चंदौली, चित्रकूट और कौशाम्बी में 8-8, अयोध्या, भदोही, कानपुर देहात, कासगंज, शाहजहांपुर में 7-7, उन्नाव में 6, कुशीनगर में 5, मऊ, इटावा में 4-4, महोबा, मऊ में 3, ललितपुर, सोनभद्र में एक-एक मरीज मिले हैं।