• लॉकडाउन को लेकर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं
  • मेरठ में दोनों युवकों के चेहरे पर मास्क नहीं था और उनमें से एक ने मुंह पर 10 का नोट चिपका रखा था
  • मेरठ. कोरोनावायरस महामारी  को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है। इस बीच लॉकडाउन को लेकर सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दोनों युवकों के चेहरे पर मास्क नहीं था और उनमें से एक ने पुलिस से बचने के लिए मास्क की जगह मुंह पर 10 रुपये का नोट चिपका रखा था।
    मामला नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे के पास का है। यहां सीओ सिविल लाइन लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो युवक आते दिखायी दिए। उनमें से एक ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखा था जबकि दूसरे के पास न तो रूमाल था और न ही मॉस्क। पुलिस को देखकर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तुरंत अपनी जेब से दस का नोट निकाला और उसे अपने मुंह पर ऐसे चिपका लिया जैसे मॉस्क लगा हो।
    हेलमेट न होने की वजह से पुलिस ने किया बाइक का चालान 
  • पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम आमिर और दूसरे ने महबूब बताया। दोनों थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में काम करते हैं। इन युवकों का कहना था कि वह दोनों ठेकेदार के पास पैसे लेने जा रहे थे। पुलिस ने इन युवकों की बाइक का चालान कर दिया क्योंकि उनके पास हेलमेट भी नहीं था। इसके बाद अपने मुंह पर नोट चिपका कर मॉस्क बनाने वाले युवक और उसके साथी को मॉस्क भी दिया।