
नई दरें बुधवार रात 12 बजे के बाद प्रभावी हो जाएंगी। पेट्रोल की कीमत 71.91 रुपये प्रति बढ़कर 73.91 प्रति लीटर हो जाएगी। जबकि डीजल की कीमत 62.86 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इस वैट वृद्धि से राज्य सरकार को 2070 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। वहीं, सरकार ने शराब के दामों में पांच से लेकर 400 रुपये तक की वृद्धि कर दी है।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप हो गई थीं। ऐसे में सरकार के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाना जरूरी हो गया था। कर वसूली की गति भी काफी धीमी पड़ गई थी।
इस वजह से दो महीनों में सरकार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने लगी थी। लॉकडाउन के दौरान सरकारी खजाने में 12141 करोड़ रुपये का राजस्व पहुंचना चाहिए था, लेकिन मात्र 1178 करोड़ रुपये की वसूली हो पाई है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारना जरूरी हो गया था। इसलिए सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट दर बढ़ाने का फैसला किया है
इस तरह बदली शराब की कीमतें
शराब के बढ़े दामों पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इससे प्रदेश को 2350 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि देशी शराब पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत 65 रुपये वाली बोतल अब 70 रुपये में और 75 वाली देशी शराब 80 रुपये में मिलेगी।
इसी तरह 180 एमएल (मिलीलीटर) इकनॉमी श्रेणी में विदेशी शराब पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक की बोतल पर 20 रुपये और 500 मिली से अधिक की बोतल पर 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मीडियम श्रेणी की शराब पर भी 10 रुपये, 20 रुपये और 30 रुपये बढ़ाए गए हैं। रेगुलर श्रेणी की शराब की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक मात्रा की बोतल पर 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। प्रीमियम श्रेणी में भी इसी अनुपात में रेट बढ़ाए गए हैं। आयातित विदेशी शराब पर 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 200 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद थी लेकिन अवैध रूप से लोग शराब बना और बेच रहे थे। इस अवधि में 80 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई। 499 शराब की भट्टियां धधकती पाई गईं। इस दौरान 3526 एफआईआर दर्ज की गई और 3627 लोग गिरफ्तार किए गए। इसी दौरान कुछ स्थानों पर सैनिटाइजर पी लेने और अवैध शराब से मौत की खबरें भी आईं।
आबकारी विभाग ने बढ़ी हुई कीमतों के बाद जारी की नई रेट लिस्ट
1-रेगुलर शराब की बोतलों पर
180 ml तक 20
500 ml तक 30
500 ml से अधिक पर 50 रुपये...
2-प्रीमियम शराब पर
180ml तक20 रुपये
500 ml तक 30 रुपये
500 ml से ऊपर 50 रुपये
3- विदेशी मदिरा
180 ml 100 रुपये बढे
500ml तक 200 रुपये
500ml से अधिक पर 400 रुपये
0 Comments