नई दिल्ली. दिल्ली में सोमवार से शराब दुकानें खुलीं तो हजारों की संख्या में लोगों की कतारें लग गईं। कुछ जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही भीड़ को तितर-बितर किया। अब कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार मंगलवार से शराब पर 70% अतिरिक्त टैक्स वसूलेगी। इसके आदेश देर रात जारी किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस टैक्स को स्पेशल कोरोना फीस नाम दिया है। आदेश में कहा गया है कि पुलिस सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक दुकानें खुलवाए।
लॉकडाउन के तीसरे फेज में ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई, लेकिन इन दुकानों पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ीं। लोग सोमवार सुबह 5 बजे से ही लाइनों में लग गए। कई दुकानों के बाहर दो किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं। शराब के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। कर्नाटक में तो दुकानें खुलने से पहले नारियल-अगरबत्ती चढ़ाकर पूजा करते नजर आए। दिल्ली के अलावा आंध्रप्रदेश के चित्तूर में पुलिस को सख्ती करनी पड़ी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली में सख्ती की जरूरत है। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार को लॉकडाउन में कम से कम छूट देनी चाहिए।

मुंबई, पुणे में दुकानें नहीं खुलीं
दोनों शहरों में शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। मुंबई में लोग 6 घंटे लाइन में लगे रहे लेकिन, दुकानें नहीं खुलीं। एक्साइज विभाग की ओर से स्थिति साफ नहीं होने की वजह से दुकानें बंद रहीं। एक दुकानदार ने बताया कि रविवार शाम एक्साइज विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा कि शराब नहीं बिकेगी। स्थिति साफ होने तक हम दुकान नहीं खोलेंगे।
दोनों शहरों में शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। मुंबई में लोग 6 घंटे लाइन में लगे रहे लेकिन, दुकानें नहीं खुलीं। एक्साइज विभाग की ओर से स्थिति साफ नहीं होने की वजह से दुकानें बंद रहीं। एक दुकानदार ने बताया कि रविवार शाम एक्साइज विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा कि शराब नहीं बिकेगी। स्थिति साफ होने तक हम दुकान नहीं खोलेंगे।

आंध्र प्रदेश: शराब 25% महंगी हुई फिर भी भीड़ कम नहीं
आंध्र प्रदेश सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक शराब बिक्री की छूट दी है। शराब खरीदने के लिए लोग कतारों में खड़े नजर आए। इन इलाकों में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही आधा किलोमीटर तक लाइनें लग गईं। जबकि, सरकार ने शराब की कीमतें 25% बढ़ा दी हैं। लोगों को ना तो तेज गर्मी की चिंता है ना ही कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। कई इलाकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे।
आंध्र प्रदेश सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक शराब बिक्री की छूट दी है। शराब खरीदने के लिए लोग कतारों में खड़े नजर आए। इन इलाकों में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही आधा किलोमीटर तक लाइनें लग गईं। जबकि, सरकार ने शराब की कीमतें 25% बढ़ा दी हैं। लोगों को ना तो तेज गर्मी की चिंता है ना ही कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। कई इलाकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे।

0 Comments