मुंबई. पॉपुलर गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के माहौल के बीच शो के होस्ट अभिताभ बच्चन ही केबीसी के 12वें सीजन में नजर आएंगे । खबर यह है कि शो के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 9 मई से शुरू हो रही है। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर पार्टिसिपेंट्स के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी।
चैनल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वारी चकरी को, आधी रात वाली तफरो को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है सपनों को’।
इस बार शो की टैगलाइन भी रोचक है और लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की नेगेटिविटी से उबरने की प्रेरणा देती है। टैग लाइन है - 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'। लॉकडाउन की वजह से टीवी और बॉलीवुड का सारा काम बंद है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने ये प्रोमो वीडियो अपने घर पर ही शूट किया है।
क्विज शो और गेम से बढ़कर है केबीसी-नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक
हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके। हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है। केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या क्विज नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना नहीं छोड़ता। असल में सपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।