Gold-Silver Price Today 8th May 2020: सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। 24 कैरेट सोने का भाव आज बुधवार के मुकाबले 357 रुपये महंगा होकर 46221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगर बात करें 22 कैरेट सोने के रेट की तो 10 ग्राम गोल्ड 916 की कीमत शुक्रवार सुबह 42338  रुपये रही। वहीं  MCX पर सोने का भाव (जून डिलीवरी) 199 रुपए गिरकर 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी जुलाई वायदा के भाव में आज 157 रुपए की तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 8 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
8 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातुशुद्धता8 मई सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)6 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994622145864
Gold9954603645680
Gold9164233842011
Gold7503466634398
Gold5852703926830
Silver99943250 रुपये/Kg41750 रुपये/Kg
मोदी सरकार 11 मई से एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी के रेट पर सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बांड की  कीमत तय होती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है।  इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।