गाजीपुर जिले के करईली मिट्टी में उगाई गईं हरी सब्जियों में लौकी, हरी मिर्च और खीरा की खेप अब सात समुंदर पार पहुंच गई है। सब्जियों की मांग विदेश में होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। अपनी उपज को लंदन में भेजकर किसान काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
एपीडा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने ई-मेल द्वारा 21 अप्रैल को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से गाजीपुर की सब्जियों को लंदन भेजने का अनुरोध किया था। मंडलायुक्त ने इन सब्जियों को भेजने के लिए वातानुकूलित गाड़ी का पास बनाया।
इसके बाद गाजीपुर के किसानों से 1500 किलो हरी मिर्च, 500 किलो खीरा और 500 किलो लौकी को दिल्ली एयरपोर्ट तक ले जाने की जिम्मेदारी शिवान्स कृषक प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के सीईओ श्रीराम कुमार राय को दी थी। इस तरह किसानों को अच्छा मुनाफा देकर यह सब्जियां विदेश भेज दी गईं। वहां इसकी अधिक मांग है।
देखा जाए तो क्षेत्र के करईल इलाके में दर्जनों गांवों के किसान सब्जियों की खेती कर अपनी आए को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। मोहम्मदाबाद तहसील के जोगा मुसाहिब के रामकुमार राय और करीमुद्दीनपुर गांव के प्रगतिशील किसान पंकज राय ने सेड नेट हाउस में सब्जी की खेती की है।
जिसमें इस समय लौकी और खीरा का उत्पादन हो रहा है। इनकी लौकी और खीरा लंदन भेजी गई है। पंकज राय इस समय पाली हाउस से इन सब्जियों की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। जबकि रामकुमार राय भी हरी मिर्च की खेती कर किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
एपीडा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने ई-मेल द्वारा 21 अप्रैल को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से गाजीपुर की सब्जियों को लंदन भेजने का अनुरोध किया था। मंडलायुक्त ने इन सब्जियों को भेजने के लिए वातानुकूलित गाड़ी का पास बनाया।
इसके बाद गाजीपुर के किसानों से 1500 किलो हरी मिर्च, 500 किलो खीरा और 500 किलो लौकी को दिल्ली एयरपोर्ट तक ले जाने की जिम्मेदारी शिवान्स कृषक प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के सीईओ श्रीराम कुमार राय को दी थी। इस तरह किसानों को अच्छा मुनाफा देकर यह सब्जियां विदेश भेज दी गईं। वहां इसकी अधिक मांग है।
देखा जाए तो क्षेत्र के करईल इलाके में दर्जनों गांवों के किसान सब्जियों की खेती कर अपनी आए को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। मोहम्मदाबाद तहसील के जोगा मुसाहिब के रामकुमार राय और करीमुद्दीनपुर गांव के प्रगतिशील किसान पंकज राय ने सेड नेट हाउस में सब्जी की खेती की है।
जिसमें इस समय लौकी और खीरा का उत्पादन हो रहा है। इनकी लौकी और खीरा लंदन भेजी गई है। पंकज राय इस समय पाली हाउस से इन सब्जियों की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। जबकि रामकुमार राय भी हरी मिर्च की खेती कर किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
0 Comments