उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक मिला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मामलों की संख्या सात पहुंच गई है।

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के खीदीरपुर गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब तक मिले सात मरीजों में से पहले छह कोरोना संक्रमितों को ठीक कर लिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मिला युवक तीन मई को मुंबई से बाइक से अपने घर आया था।
सूचना मिलते ही पांच मई को इसकी सैंपलिंग की गई। इसके बाद शनिवार को इसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस कप्तान डॉ ओमप्रकाश सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को वाराणसी भेजा जा रहा है। उधर जिले में शनिवार को भी कुल 18 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसके साथ ही क्वारंटीन प्रवासी मजदूरों की जांच और सैंपलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

12 मई को गाजीपुर जिला ग्रीन जोन में पहुंचने वाला था कि एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की खबर ने सबको परेशानी में डाल दिया है।