गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री ने इसी क्षेत्र के पडराव गांव में लॉकडाउन के बीच चौपाल लगाई थी। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार पर अभद्र टिपप्णियां की थी।
इस दौरान उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। छह मई को हुए आयोजन के दो दिन बाद 8 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। इसका खुलासा एसपी को एक पत्रक देने के बाद बुधवार को हुआ।
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने छह मई को करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ चौपाल लगाई थी। जिसमें पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी।
मामला संज्ञान में आते ही पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों के खिलाफ 8 मई को लॉकडाउन उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसपी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
0 Comments