गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। महज 12 दिनों में 65 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ गई है क्योंकि यहां इलाज के जरूरी संसाधनों की भारी कमी है। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 71 तक पहुंची है। इसमें से 64 एक्टिव है। अभी 300 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

जिले में कोरोना से जंग लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो जिले भर में एक भी वेंटिलेटर नहीं है। चिकित्सकों की माने तो इस सुविधा की जरूरत पड़ती है और इसके अभाव में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। वाराणसी में बेड खाली न होने और मरीजों से अस्पताल भर जाने के कारण अब जिले के मरीजों का उपचार जौनपुर में किया जा रहा है। वहां जगह न रहने पर कोरोना संक्रमितों को जिले में रखने की तैयारी चल रही है। यहां मौजूद संसाधन और सुविधाओं का आंकलन किया जा रहा है। इस समय जिले भर में सरकारी और निजी चिकित्सालयों को मिलाकर कोरोना मरीजों के लिए 280 बेड की सुविधा है। 42 आईसीयू भी आरक्षित किए जा चुके हैं। मुहम्मदाबाद और सादात में 30-30 बेड का एक-एक लेवल वन अस्पताल और मुहम्मदाबाद में 30 बेड का अतिरिक्त लेवल वन कोविड -19 सेंटर बनाया गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के द्वितीय तल पर 22 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसी प्रकार, मुहम्मदाबाद, सादात, जमानिया, सैदपुर, भुड़कुड़ा आदि में सरकारी अस्पतालों में बेड तैयार कर उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। इसी प्रकार, निजी अस्पतालों की शृंखला में सैदपुर स्थित वर्ल्डग्रीन हास्पिटल में छह बेड आईसीयू और 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड, दुल्लहपुर स्थित आरएस हास्पिटल में नौ बेड का आईसीयू और 40 बेड आइसोलेशन, लाइफ केयर हास्पिटल जमानिया रोड में नौ बेड का आईसीयू और 50 बेड का आइसोलेशन, शम्मे हुसैनी हास्पिटल गंगा ब्रिज आठ बेड का आईसीयू और 40 बेड आइसोलेशन के साथ ही शम्मे गौसिया माइनारिटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी में 10 बेड आईसीयू और 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसी प्रकार, मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रामा सेंटर में और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात में 30-30 बेड का कोविड-19 लेवल वन वार्ड बना दिया गया है। लेवल वन के इस हास्पिटल के लिए कुल 24 डाक्टरों की टीम लगाई गई है। इसमें पांच बेड पर एक डाक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। अस्पतालों तथा वार्डों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी जगहों पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, किट एवं अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध है।