आम यात्रियों के लिए एक जून से वाराणसी कैंट और मंडुवाडीह स्टेशन से 5 यात्री ट्रेनें चलेंगी। मंडुवाडीह से शिवगंगा, कैंट से कामायनी, महानगरी, महामना और साबरमती ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें एसी और नॉन एसी कोच होंगे। ट्रेनों में सीट आरक्षण को लेकर 22 मई से काउंटर टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। सभी में आरक्षण अनिवार्य होगा। ट्रेन में सफर के लिए रेलवे ने गाइड लाइन भी जारी की है।

स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। लक्षण पाए जाने वाले यात्री का टिकट निरस्त कर पूरा रिफंड मिलेगा। यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। यात्रियों को खुद घर से भोजन और तकिया, चादर लेकर आना होगा।

 कोच का तापमान रहेगा नियंत्रि 

कैंट और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से होगा। स्टेशनों एवं ट्रेनों में समाजिक दूरी और रक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। यात्रा में सभी यात्री मास्क व गमछा रखेंगे। ट्रेन की वातानुकूलित कोच में तापमान नियंत्रित रखा जाएगा।

4 घंटे पहले बनेगा चार्ट, कंफर्म टिकट पर ही होगी यात्रा  

नियमित ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी। ट्रेन खुलने के कम से कम 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा। ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। वहीं मौजूदा नियमों के तहत आरएसी व प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी और दिव्यांगजन की केवल 4 श्रेणियों एवं रोगियों की 11 श्रेणियों में रियायत दी जाएगी। 
 एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत यात्रा की अनुमति होगी। सफर में मास्क व गमछा पहनना जरूरी है।
अशोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोतर रेलवे