गाजीपुर जिले में प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार शाम को दो नए प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 तक पहुंच गई है।इनमें से 68 मरीज एक्टिव हैं। दोनों मरीजों को मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेसी मौर्य ने की है। शनिवार को सातवें दिन लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में दहशत कायम है।

मनिहारी ब्लॉक के आगापुर पारा गांव और जखनियां ब्लाक के रेवरिया गांव में एक-एक प्रवासी मजदूर मुंबई से 18 मई को जिला मुख्यालय पहुंचे थे। दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। संदिग्ध पाए जाने पर इन्हें रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया।
19 को इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। आज शाम रिपोर्ट आने पर दोनों कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिंता जाहिर की है। साथ ही जिले में बनाए गए 33 हॉटस्पॉट जोन को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां के संदिग्धों का सैंपलिंग करने में जुटा है।