लखनऊ. कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई की है। लॉकडाउन फेज-3 का आज पहला दिन है। हालांकि, इस दौरान छूट का दायरा बढ़ाया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी, उस पर प्रदेश के हालात के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना केस वाले कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों को राहत दी गई है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में छूट का दायरा अधिक है। कंटेनमेंट क्षेत्र के अलावा लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब की एकल दुकानें भी खुल सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग और निर्माण की सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। 
ऐसे तय होगा कंटेनमेंट जोन
शहरी क्षेत्र में अगर कोरोना का केस है तो संबंधित कॉलोनी, मोहल्ला या वार्ड की सीमा में 400 मीटर तक और एक से अधिक केस होने पर संबंधित कॉलोनी, मोहल्ला या वार्ड की प्रशासनिक सीमा या एक किमी, जिसका क्षेत्र ज्यादा हो उसे कंटेनमेंट जोन माना जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में एक केस पर संबंधित राजस्व गांव या अधिक होने पर उसके एक किमी के दायरे को कंटेनमेंट किया जा सकेगा। हर घर में सर्वे कर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। 65 से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 साल के कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। शाम 7 बजे से सुबह 7बजे तक आवश्यक सेवाओं के अलावा बाकी पर रोक रहेगी। ऑरेंज और रेड जोन में अनुमति प्राप्त चारपहिया और दोपहिया वाहन ही चल सकेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होंगे।
 लक्ष्मी नगर में शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़
दिल्ली सरकार द्वारा शराब दुकानों पर बिक्री की अनुमति के बाद लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोग लंबी लाइन में नजर आए। हालांकि, दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
कर्नाटक में सुबह सात बजे दुकानों के बाहर पहुंचे लोग
कर्नाटक में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर कर्नाटक के हुबली के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मारामारी
वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कुछ यही नजारा है। रायपुर में शराब की दुकानों के बाहर भी लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हैं। शराब खरीदने आए लोग मास्क में नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। शराब की दुकानों के बाहर लोहे के बैरिकेडिंग की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने कराने के लिए निशान भी बनाए गए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी इलाकों में शराब की दुकानें खुलेंगी|