• बह पुलवामा जिले में पहला आतंकी और दोपहर को अवंतीपोरा जिले में दूसरा आतंकी मारा गया
  • सेना और पुलिस हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू की तलाशी के लिए अभियान चला रही है
  • श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। सुबह पुलवामा जिले में पहला आतंकी और दोपहर को अवंतीपोरा जिले में दूसरा आतंकी मारा गया। आतंकी किस गुट के हैं, यह फिलहाल पता नहीं लग सका। वहीं,सेना ने 2 साल से मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हिजबुल आतंकी रियाज को अवंतीपोरा में घेर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार सुबह बताया कि पुलवामा जिले में मंगलवार रात से ही दो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
    रियाज कश्मीर में हिजबुल कमांडर है और पुलवामा का रहने वाला है।  सब्जार बट के एनकाउंटर के बाद वह हिजुबल कमांडर बना। वह टेक्नोलॉजी का जानकार माना जाता है। 2018 में सेना ने 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट बनाई थी। इसमें रियाज को शामिल किया था। उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम है।
    त्राल से हुई गिरफ्तारी
    इस बीच, पुलवामा में ही जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को पकड़ा गया है। त्राल से उसकी गिरफ्तारी हुई। अफसरों ने बताया कि आतंकी सतूरा गांव में छिपा हुआ था। उसके पास से एक एके-47 राइफल, पांच मैगजीन, चीन में बने 3 ग्रेनेड और सेल फोन बरामद हुए।
    बेगपुरा गुल्जपोरा में भी आतंकियो की तलाश जारी
    बेगपुरा गुल्जपोरा इलाके में भी आतंकियों की तलाश जारी है। यहां नायकू ज्यादा सक्रिय रहता है। सेना और पुलिस घर-घर जाकर तलाशी ले रही है। सुरक्षाबलों को शरसाली गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में एक आतंकी मारा गया। 
    पिछले 4 दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़
    पिछले दो महीने से ही कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पिछले तीन दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़ हुई हैं। इसमें सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 8 जवान शहीद हुए।